¡Sorpréndeme!

लारजी डैम के बाद पंडोह डैम से पानी छोड़ने की तैयारी-Preparing to release water from Pandoh Dam after Laraji Dam

2019-02-22 664 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मंडी और कुल्लू जिले में हुई भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण मंडी जिले के लारजी डैम से पानी छोड़ दिया गया है. वहीं पंडोह डैम से भी पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है. हालांकि लारजी डैम से अभी सिर्फ 250 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया है, जो नाममात्र ही है. वहीं जलस्तर बढ़ने पर पानी ज्यादा छोड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है. लारजी डैम के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में इतना जलस्तर नहीं बढ़ता, लेकिन बारिश अधिक होने के कारण जलस्तर में इजाफा हुआ है. इसलिए डैम से पानी छोड़ना पड़ा है. इधर, पंडोह डैम के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. अगर जलस्तर में और बढ़ोतरी हुई, तो रात को कभी भी पानी छोड़ना पड़ सकता है.