¡Sorpréndeme!

'Kashmiris are not allowed', आगरा के होटलों में लगे पोस्टर

2019-02-20 18 Dailymotion

hotel owners put up pamphlets Kashmiris are not allowed in agra


आगरा। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा है। ऐसे में आगरा शहर के कई होटल संचालकों ने अपने होटल में कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं देने का ऐलान किया है। होटलों ने रिशेप्सन पर एक पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है कि ‘कश्मीरीज आर नॉट अलाउड’।

आगरा शहर के 12 से ज्यादा होटलों ने कश्मीरी पर्यटकों को होटल में जगह देने से इंकार कर दिया है। किशन टूरिस्ट लॉज के मैनेजर रजब अली का कहना है कि कश्मीर में हमारी सेना, सुरक्षाबलों पर कश्मीरी लोग पत्थर फेंक रहे हैं।