¡Sorpréndeme!

बिना वेतन के सेना में भर्ती होकर लेंगे बदला, PM को लिखी चिट्ठी

2019-02-19 804 Dailymotion

Youth wrote letter ot PM Modi after pulwama attack

शामली। यूपी में जनपद शामली के कोतवाली के कैराना के दर्जनों लोगों ने खून से चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर वीर शहीदों की शहादत का बदला लेने की मांग की है। कस्बे वासियों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि उन्हें बिना वेतन के सेना में भर्ती किया जाए, ताकि वह अपने वीर शहीदों का बदला खून से चुकता कर सके। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।