¡Sorpréndeme!

गन और गोली लेकर कोर्ट में घुस रही थी यह महिला, पुलिस रह गई सन्न

2019-02-19 1,081 Dailymotion

Police caught a woman with gun in front of court gate

हरदोई। यूपी में हरदोई के दीवानी न्यायालय गेट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला एक अवैध तमंचे के साथ न्यायालय में घुसने का प्रयास कर रही थी। गेट पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित न्यायालय परिसर के बाहर दीवानी गेट से न्यायालय में दाखिल होते हैं। यहां सुरक्षा के लिहाज से एक पुलिस चौकी भी बनाई गई है। यहां ड्यूटी पर महिला इंस्पेक्टर रामसुखारी मौजूद थी और आने-जाने वालों की तलाशी चल रही थी।