¡Sorpréndeme!

Aero India 2019: बेंगलुरु में सूर्य किरण एरोबैटिक्‍स टीम के दो एयरक्राफ्ट आपस में टकराए

2019-02-19 384 Dailymotion


two aircraft of the Surya Kiran Aerobatics Team crash at the Yelahanka airbase in Bengaluru.



बेंगलुरु। बेंगलुरु में जारी एरो-इंडिया 2019 के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। सूर्य किरण एरोबैटिक्‍स टीम के दो एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए हैं। येलाहांका एयरबेस पर हुए इस हादसे में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना क्‍यों हुई, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता और मामले की जांच जारी है। इस हादसे में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। एक फरवरी को बेंगलुरु में ही इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट मिराज-2000 क्रैश हो गया था और इस घटना में दो पायलट शहीद हो गए थे।