¡Sorpréndeme!

हाथरस में पाकिस्तान पर हमले की मांग पर धरने पर बैठे युवा

2019-02-18 868 Dailymotion

पुलवामा हमले को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हर ओर इस हमले के बदला लेने की मांग की जा रही है। सोमवार को हाथरस में भी विभिन्न संगठनों के युवा पदाधिकारियों ने तालाब चौराहे पर धरना दिया। युवाओं ने मांग की उन्हें मानव बम बनाकर पाकिस्तान भेजा जाए, लेकिन किसी भी हाल में सरकार बदला ले।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-youth-sitting-on-the-demand-of-attack-on-pakistan-in-hathras-2411775.html