¡Sorpréndeme!

पूरी रात बेचैन रहा परिवार, सुबह मिली अवधेश के शहीद होने की खबर

2019-02-15 62 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में बहादुरपुर गांव का सीआरपीएफ जवान अवधेश कुमार यादव भी शहीद हो गए। परिवार गुरुवार की पूरी रात आतंकी हमले के बाद परिवार अवधेश की पुष्टि जानकारी नहीं मिलने से बेचैन रहा। वहीं शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे बटालियन से अवधेश के शहादत की खबर आ गई। परिवार में चित्कार मच गया वहीं पूरा गांव शोकागुल हो गया।