¡Sorpréndeme!

यूपी के गुर्जरों ने किया एलान, 5 दिन के अंदर नहीं मिला आरक्षण तो करेंगे उग्र आंदोलन

2019-02-13 405 Dailymotion

gujjars in uttar pradesh threaten to protest over reservation

शामली। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आरक्षण की चिंगारी यूपी में भी पहुंच गई है। पश्चिम यूपी के शामली में गुर्जर समाज की एक पंचायत पूर्व एमएलसी व मंत्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर के आवास पर हुई, जिसमें गुर्जर समाज ने सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन में जो जन हानि होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।