सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में मौसम ने करवट ली तो किसानों की उम्मीदों पर पत्थर पड़ गया। आसमान में रह रह कर काली घटा छा रही है और रुक रुक कर बूंदा बांदी भी हो रही है। गुरुवार की सायं जिले भर में हल्की बरसात हुई। रात में भी कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होती रही।