Veterinary doctor in Mother's Role of Panther Child
जोधपुर। माचिया सफारी पार्क इन दिनों चर्चा का विषय देश दुनिया में बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर बिन माँ के 3 पैंथर के छोटे बच्चे रेस्क्यू कर लाए गए हैं और उनको एक मां का दुलार देने वाले पशु चिकित्सक डॉ श्रवण सिंह राठौड़ को लेकर सभी जगह चर्चाएं की जा रही हैं। हिंसक जानवर की परवरिश एक डॉक्टर मां बनकर कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी जब भी जंगली जानवरों शावक हो या कोई भी हिंसक जानवर हो जिनके बच्चे होने पर उनकी मां उनको दूध नहीं पिलाती है तो उस परिस्थिति में डॉक्टर सिंह उन सभी की मां बनकर परवरिश करते हैं।