प्रियंका गांधी वाड्रा हांलाकि प्रियंका का राजनीतिक अनुभव ममता-माया से भले ही कम हो. लेकिन परदे के पीछे से सियासी समझ के दर्शन कई दफा करा चुकी हैं. अब प्रियंका गांधी खुलकर राजनीति के खेल में शामिल हो चुकी हैं. कांग्रेस दफ्तर में कमरा मिल गया है. नेम प्लेट लग गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका से नई सियासत की उम्मीद है और उससे भी ज्यादा कांग्रेस को भरोसा है. प्रियंका आई हैं, तो 2019 में कांग्रेस के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं.