¡Sorpréndeme!

मदकोट में अनुवालसमुदाय के महासम्मेलन का रंगारंग कार्यकमों के साथ समापन

2019-02-05 3,592 Dailymotion

मदकोट में चल रहे अनुवाल समुदाय महासम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आज समापन हो गया  शोभायात्रा से सीमांत का क्षेत्र पूरी तरह लोकरंग में रंग गया। महासम्मेलन में धारचूला और मुनस्यारी से आए समुदाय के लोगों के अलावा पूरे देशभर से समुदाय के लोग शामिल हुए थे।