canadian girl marries indian yoga teacher in agra
आगरा। ताजनगरी आगरा के जिला मुख्यालय पर सोमवार को विदेशी युवती, देसी छोरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी के बाद विदेशी युवती ने 'लकड़ी की काठी' और 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गई' जैसे गाने सुनाए। बता दें, शादी देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कपल के साथ सेल्फी भी ली।