¡Sorpréndeme!

ATM में फंसा इंजीनियर का कार्ड, बाहर खींचते ही निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश

2019-02-04 269 Dailymotion

card cloning device found in atm machine in noida

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सिस बैंक के एक एटीएम में क्लोन डिवाइस मिलने का मामला सामने आया है। एटीएम मशीन में क्लोन डिवाइस लगे होने का पता उस वक्त चला जब पेशे से इंजीनियर एक युवक एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा। पैसे निकालने के दौरान उसका एटीएम जब मशीन में फंस गया तो उसे शक हुआ। उसने जब एटीएम के पास डिवाइस लगी देखी तो उसे उखाड़ लिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कासना थाने में की है।