In laws beat woman on court gate in Mau
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के दिवानी कचहरी न्यायलय परिसर के बाहर महिलाओं का हंगामा देखने को मिला। मामला जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के लाडनपुर गांव का है। गांव की रहने वाली लालमती देवी ने अपने पति, सास व ससुर पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मऊ दिवानी कचहरी न्यायलय में परिवाद दाखिल कर दिया। मामले में कोर्ट में तारिख थी जिसकी पैरवी के लिए महिला के पति, सास, ससुर, ननद भी बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद ही महिला के ससुराल वालों ने कोर्ट गेट के बाहर हंगामा करते हुए महिला के बालों को पकडते हुए पिटाई करने लगी जिसको देखते ही अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने का काम किया।