¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड: अब सिर्फ 1.5 मिनट में मिलेगी वोटर लिस्ट की जानकारी !

2019-02-02 20,198 Dailymotion

इसके अलावा एंड्रायड फोन से गूगल के प्ले स्टोर से निवार्चन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर वहां से भी वोटर सूची के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। नगर निगम सभागार में एमकेपी की छात्रा लक्ष्मी कन्नोजिया ने टोल फ्री नम्बर पर पहला फोन कर अपना नाम वोटर सूची में शामिल होने की जानकारी सिर्फ डेढ़ मिनट में ली।