¡Sorpréndeme!

सरकार के आखिरी बजट से व्यापारी गदगद, पीएम की काशी में खिले चेहरे

2019-02-01 762 Dailymotion

Businessmen reactions on budget in Varanasi

वाराणसी। केंद्र सरकार के आज अंतरिम बजट से बहुत सी उम्मीदें लोगों को थी और लगभग इन उम्मीदों पर सरकार खरी उतरी है क्योंकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में व्यापारी और उद्योगपति वर्ग ने इस बजट को काफी सराहा है। बजट को लाइव देखने के लिए वाराणसी व्यापार मंडल की तरफ से एक होटल में व्यापार उद्योग से जुड़े तमाम लोग जुटे थे।