¡Sorpréndeme!

एक तरफ चमकता भारत तो दूसरी तरफ तरसता भारत: सीताराम येचुरी

2019-01-30 20,545 Dailymotion

उन्होंने आर्थिक आरक्षण पर कहा कि जब नौकरियां ही नहीं होंगी तो आरक्षण लागू कहां होगा। केंद्र सरकार तमाम बड़े सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर रही है। ऐसे में आरक्षण अगर लागू ही करना है तो फिर निजी कंपनियों में भी आरक्षण लागू हो।