माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नाम से विदेशियों से करते थे ठगी !
2019-01-30 19,213 Dailymotion
वायरस हटाने के एवज में दून में बैठे विदेशियों से डालर में रकम ली जाती थी। पुलिस ने चारों कॉल सेंटर सील करते के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने माइक्रोसाफ्ट कंपनी की टीम के साथ दून में छापेमारी की।