¡Sorpréndeme!

गोरखपुर एअरबेस से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही गिरा जगुआर फाइटर प्लेन

2019-01-28 2 Dailymotion

इसके पहले पॉयलट विंग कमांडर कटूच पैराशूट से कूद गए थे बताया जा रहा है कि जमीन पर उतरते वक्त उन्हें कुछ चोट लग गई दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने आकाश में वायुसेना के दो-तीन अन्य विमान मंडराते देखे। 
https://www.livehindustan.com/national/story-fighter-plane-crashed-in-uttar-pradesh-kushinagar-2381032.html