Shravasti Mahotsav from 26 to 30 January
श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन 26 से 30 जनवरी तक किया जाएगा। महोत्सव में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तो होगा ही, साथ ही यहां की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहरों सहित स्थानीय कलाकारों से भी लोगों को रूबरू कराया जाएगा। महोत्सव के पांचों दिन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।