ISRO ने देर रात एक नया कीर्तिमान बनाते हुए सैटलाइट कलामसैट और माइक्रोसैट-आर का सफल प्रक्षेपण किया है. इन दोनों उपग्रहों को इसरो के पोलर सैटलाइट लॉन्च वीकल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया. गुरुवार रात करीब 11.37 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटलाइट लॉन्च वीकल सी-44 ने माइक्रोसैट-आर और कलामसैट सैटलाइट के साथ उड़ान भरी. इस उड़ान के कुछ देर बात माइक्रोसैट-आर को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया. कलामसैट और माइक्रोसैट-आर के सफल प्रक्षेपण पर PM मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई.