¡Sorpréndeme!

Fight against terror: Baramulla जीरो आतंकी- नज़ीर वाणी को अशोक चक्र

2019-01-24 6 Dailymotion

कश्मीर के बारामूला से है जिसे कल तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना ने टेरर फ्री जोन घोषित कर दिया है. सेना के मुताबिक अब बारामूला में एक भी सक्रिय आतंकी जिंदा नहीं बचा है. दूसरी खबर भी भारतीय सेना से जुड़ी है. कभी आतंकवादी रहे नजीर वानी जिन्होंने आतंक के रास्ते से तौबा करते हुए भारतीय सेना ज्वाइन करके आतंकियों का सफाया किया उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. नजीर वानी सेना की वर्दी पहनकर हमेशा मुश्किल ऑपरेशन में हिस्सा लेते थे और आतंकवादियों से आमने-सामने लोहा लेते थे. नजीर नवंबर 2018 में शोपियां में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.