¡Sorpréndeme!

गांव चपरन में बिजली के बिल देख ग्रामीणों के लगता है करंट, वजह है बेहद चौंका देने वाली

2019-01-19 3 Dailymotion

electricity bill issues without connection in chaparan


छतरपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान सूबे का एक गांव चर्चा में आया था। नाम था चपरन। इस गांव ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था। अब ​इसी गांव में अनूठा मामला सामने आया है। तार उसी चुनाव बहिष्कार के ऐलान से जुड़े हैं। ताजा मामला ये है कि चपरन गांव में बिजली के बिल देख ग्रामीणों के करंट लग रहा है, क्योंकि यहां बिना कनेक्शन के ही बिजली के बिल आ रहे हैं।