जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी की वजह से कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। स्थानीय लोगों के जीवन पर खासा असर पड़ा है। वहीं घाटी में आने वाले सैलानियों की तो मौज है। वो बर्फबारी का जमकर मजा ले रहे हैं। कश्मीर आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई है। श्रीनगर में अब तक 22 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कोहरे की वजह से भी ट्रेनें देरी से चल रही है। सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा है.