¡Sorpréndeme!

विन्टर डेस्टिनेशन ‘औली’ में तैयार हुआ आइस ‘स्केटिंग रिंक’

2019-01-18 213 Dailymotion

औली में सात नम्बर टावर के नीचे की और 60 मीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा ओपन आइस स्केटिंग रिंक तैयार हो गया है जीएमवीएन ने इसमें अपने कर्मचारी तैनात कर आइस जमाने की तैयारी शुरू कर दी है उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर इसमें आइस जमनी शुरू हो जायेगी