¡Sorpréndeme!

शर्मनाक: मां को पिता की 'करतूत' ना बता पाए इसलिए एक लाख की सुपारी देकर करा दी बेटी की हत्या

2019-01-17 1,662 Dailymotion

कोडरमा जिले के मरकच्चो में बहुचर्चित 10वीं की नाबालिग स्कूली छात्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को धर- दबोचा है मृतका के पिता का अपनी बहू के साथ अवैध संबंध था जिसे छात्रा ने देख लिया था और अपनी मां को बताने की बात कही थी इसी के चलते पिता ने एक लाख की सुपारी देकर अपनी ही बेटी की हत्या करवा दी