¡Sorpréndeme!

मॉर्निंग वॉक पर निकली नवविवाहिता का तालाब में मिला शव

2019-01-16 230 Dailymotion

newly married girl death in bharatpur rajasthan

भरतपुर। उसके हाथों की मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था। ससुराल आनी—जानी सी हुई थी। मकर संक्रांति मनाने मायके आई थी। बहुत खुश लग रही थी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि दो माह पहले जिस बेटी की खुशी खुशी से डोली उठी थी आज उसी की अर्थी उठ जाएगी। मायके से वह हमेशा हमेशा के लिए ही विदा हो जाएगी। दिल को झकझोर देने वाली यह घटना राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना इलाके के तिलकनगर की है