¡Sorpréndeme!

बस स्टैण्ड पर 'दंगल', जमकर चले लात घूंसे, जान बचाने के लिए भागते फिरे यात्री, देखें वीडियो

2019-01-15 4 Dailymotion

ratlam youth fights on Bus stand CCTV footage goes viral

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में बस स्टैण्ड पर आधी रात को दंगल हुआ, जिसमें जमकर लात धूंसे चले। सवारियों तक की जान पर बन आई। बीती रात की गुंडागर्दी का ये खौफनाक घटनाक्रम बस स्टैण्ड के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया में मंगलवार को वायरल हो गया।

दरअसल, रतलाम बस स्टैंड पर रात करीब साढ़े बारह बजे एक युवक खड़ा होकर दो अन्य युवकों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान वहां कुछ अन्य युवक भी दौड़कर आ जाते हैं और पहले से खड़े युवक पर हमला कर ​देते हैं। लात घूसों व लाठी से उस पर अंधाधुंध वार करते हैं।