¡Sorpréndeme!

राजस्थान : खाप पंचायत ने जबरन करवाया तलाक, प​रिवार पर लाखों रुपए का जुर्माना भी ठोका

2019-01-14 99 Dailymotion

Rajasthan Khap Panchayat Forced For Divorce In Jodhpur

Jodhpur News, जोधपुर। हर किसी को झकझोर देने और अजीब तरह के फैसलों के लिए बदनाम हरियाणा की खाप पंचायातों जैसा मामला राजस्थान में भी सामने आया है। राजस्थान में जयपुर के बाद दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर की एक विवाहिता का आरोप है कि खाप पंचायत के फैसले ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी। उसका न केवल जबरन तलाक करवाया दिया बल्कि उसके प​रिवार पर लाखों रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया।