¡Sorpréndeme!

बागपत: पुलिस ने टायरों को जलाकर लाश का कर दिया अंतिम संस्कार

2019-01-11 165 Dailymotion

police burnt undefined dead body by tire in baghpat

Baghpat News, बागपत। यूपी में आये दिन अपने कारनामों ओर लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहने वाली बागपत पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने लावारिस लाश का अंतिम संस्कार टायर जलाकर कर दिया।

मामला कोतवाली बागपत इलाके का है। रविवार को सिसाना के जंगल में एक अधेड़ आदमी की लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर यमुना घाट पहुंचे। वहां उन्होंने टायरों और कचरों को जमाकर चिता बनाई और उसपर पेट्रोल डालकर लाश को आग के हवाले कर दिया।