¡Sorpréndeme!

बदायूं में यूरिया की किल्लत, खेत जाने की जगह दुकानों पर लाइन में लगे किसान

2019-01-11 247 Dailymotion

बदायूं जिले में यूरिया की किल्लत दूर नहीं हो रही है किसान दिन निकलने से पहले ही इफको केंद्र पर यूरिया लेने के लिए  लाइन लगाकर खड़े हो जाते है इसके बाबजूद यूरिया नहीं मिल रही है खेतों में काम करने समय किसान यूरिया मिलने की आस में इफको केंद्र पर धक्के खा रहे हैं।