रसोइयों के हड़ताल पर जाने से जिले में मीड डे मील व्यवस्था प्रभावित हो गई है रसाईयां 10 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर एक जनवरी से धरना प्रदर्शन कर रही हैं मानदेय व बकाया भुगतान न होने के विरोध में जिले की रसोइइयों ने हड़ताल शुरू कर दी है।