¡Sorpréndeme!

मेरठ: मेडिकल कॉलेज से 'नवजात' गायब, ले गए आदमखोर जानवर

2019-01-10 2 Dailymotion

Animals fled with infant body in medical college meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में आवारा कुत्तों और सूअरों का राज कायम है। आवारा कुत्तों और सूअरों की वजह से मरीज भी आने से घबराते हैं। मेडिकल कॉलेज में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। आवारा जानवरों ने गायनिक वार्ड के बाहर नवजात के शव को नोंच डाला। मासूम का शव गायब होने से जब हड़कंप मचा तो असल वजह का पता चल सका।

अफसरों ने रोया बजट न होने का रोना
जब इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने घटना पर अफसोस जाहिर किया लेकिन साथ ही बजट ना होने का रोना भी रो दिया। उनकी मानें तो बजट ना होने के कारण इन आवारा पशुओं को मेडिकल कॉलेज से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस मामले पर कमिश्नर और नगर आयुक्त से वार्ता करने की भी बात कही।