Etawah police went in numaish with poor children
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस ने सकारात्मक सोच का परिचय देते हुए झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चो को इकट्ठा कर उनको नुमाइश प्रदर्शनी दिखाने का काम किया है। पुलिस अंकल के हाथ की उंगलिया थामे नुमाइश देखने पहुंचे गरीब मासूम बच्चे नुमाइश पहुंचकर चहक उठे। पुलिस अंकल ने नुमाइश में बच्चो को झूला झुलाया और सॉफ्टी व टिक्की खिलाई।
करीब एक घंटे नुमाइश देखने के बाद पुलिस ने गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए कॉपी और पेन्सिल भी बांटी। नुमाइश दिखाने के बाद पुलिस अंकल ने बच्चों को अपनी गाड़ी से सुरक्षित उनके घर तक भी छोड़ा। पुलिस अंकल के साथ नुमाइश देख रहे मासूम बच्चों ने पुलिस अंकल जिंदाबाद कहकर धन्यवाद दिया।