¡Sorpréndeme!

गुजरात में उड़ते हुए ड्रोन ने बनाया वीडियो, देखिए कैसे पकड़े गए रेत और खनन माफिया

2019-01-07 7 Dailymotion

In Gujarat drone deployed for Monitoring of sand and mining-mafia at Tapti river basin

gujarat news, सूरत। गुजरात में सूरत ज़िले से अलग हुए तापी ज़िले में रेत चोरों ने कोहराम मचाया हुआ है। इन चोर माफियाओं को पकड़ने के लिए अअ भू—स्तर विभाग ने अनूठा तरीका अपनाया है। विभाग ने जगह—जगह ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। इससे काकरापरा, बलाल तीर्थ और तापी ज़िले के कनाजा, काला व्यारा में तापी नदी में होने वाले अवैध खनन और चोरी पर लगाम लगी है। बता दें कि, इन इलाकों से बड़े पैमाने पर रेत—बजरी चोरी होती रही है। भूस्तर विभाग ने रविवार को रेत—चोरों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरा इस्तेमाल किया।