किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा रविवार सुबह शुरू हुई
2019-01-06 583 Dailymotion
किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा पूरी शानोशौकत के साथ रविवार रामभवन चौराहे से शुरू हुई। आगे भगवान महाकाल की शोभायात्रा रही तो पीछे बग्गी में अखाड़ा पदाधिकारी। वाराणसी की महाकाल डमरू टीम विशाल डमरू बजाते लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।