Mau: The cold grew but here, private schools didn't change their time
उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सूबे के अधिकतर स्थानों पर सरकार ने स्कूलों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग चेंज की है। मऊ में भी जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 10 बजे खोलने का आदेश दिया है। मगर, इन आदेशों को कई प्राइवेट स्कूल कतईं नहीं मान रहे। ये स्कूल अपने पुराने निर्धारित समय से ही चल रहे हैं। ऐसे में कड़ाके की ठंड में सुबह जल्दी स्कूल जाने से बच्चे कतरा रहे हैं। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील सहित जिले के कई स्थानों से प्राइवेट स्कूलों द्वारा इस आदेश की धज्जिया उड़ाने की खबर दो दिनों से आ रही है।