अब बात प्रयागराज के कुंभ की। कुंभ 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं। संगम नगरी दूधिया रोशनी से नहा उठी है। इस बार कुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई चीजें देखने को मिलेंगी। हम आपको ऐसी कई झलकियां दिखाने वाले हैं। जिसमें आप देखेंगे कि कैसे सज धज कर तैयार है कुंभ नगरी? संगम किनारे अंधेरी रात में कैसे चमकेगी कुंभ की हवा?