बरेली: कमीशनखोरी पर भड़के भाजपा विधायक, डंडा लेकर अफसरों को हड़काया
2019-01-03 400 Dailymotion
सड़क निर्माण में घटिया बजरी और रेता इस्तेमाल करने और कमीशन के आरोप लगाये जाने पर भाजपा के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह भड़क गये। डंडा लेकर वह सड़क पर जा पहुंचे। सड़क बनवा रहे ठेकेदार एई और जेई को वहीं तलब कर लिया।