¡Sorpréndeme!

मैनपुरी में गायों को स्कूल में भरने के लिए हंगामा

2019-01-03 58 Dailymotion

आवारा गायों से परेशान किसानों ने गायों को तहसील में भरने के लिए कूच कर दिया किसानों और गायों के झुंड को करहल कोतवाली के सामने रोक लिया गया पुलिस से किसानों की नोकझोंक हुई लगभग दो घंटे चले हंगामे के बाद किसान माने एसडीएम के निर्देश पर 400 से अधिक आवारा गायों को कुर्रा स्थित गौशाला भेज दिया गया।