¡Sorpréndeme!

हापुड़: ट्रेन में दो के कपड़े उतारकर यात्रियों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

2019-01-04 38 Dailymotion

Mobile thief beaten by train passengers in Hapur

Hapur News, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दो मोबाइल चोरों को ट्रैन में चोरी करते यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। यात्रियों ने चोरों के कपड़ उतारकर उन्हें नंगा कर जमकर पीटा। बता दें कि ट्रैन के अंदर चोरी की पिटाई का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने बना लिया और वायरल कर दिया।

मामला हापुड़ जिले का है। यहां गजरौला की तरफ से मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली जा रही थी। मसूरी एक्सप्रेस हापुड़ स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने दो चोरों को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। चोरों के पकड़े जाने पर यात्रियों ने उनके कपड़े उतारकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। दोनों चोर यात्रियों से रहम की भींख मांगते रहे लेकिन यात्री पुलिस के पहुंचने तक उनकी पिटाई करते रहे।