नए साल पर ये दुआ तो सभी देते हैं कि आप सुखी रहें आप पर लक्ष्मी की कृपा हो। लेकिन अब हम आपको मिलवाने वाले हैं उस शख्स से जिसपर वाकई लक्ष्मी मेहरबान हो गई। मध्यप्रदेश के एक मज़दूर पर कुदरत कुछ ऐसे मेहरबान हुई कि एक मिनट में वो कंगाल से करोड़पति बन गया।