¡Sorpréndeme!

आजम खान ने मायावती का किया समर्थन, महागठबंधन पर क्या बोले?

2019-01-01 5,550 Dailymotion

Azam Khan statement on mahagathbandhan and supported Mayawati

रामपुर। सपा के पूर्व मंत्री आजम खान एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात की 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को लेकर यूपी के बारे में बात की। आजम खान ने कहा कि पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आपस में बात करेंगे, संज्ञान लेंगे तो हम भी संज्ञान लेंगे। इस बारे में कोई अगर राय-मशविरा होगी तो इस बात की ज़रूर कोशिश की जायेगी कि कम से कम बात हो।