अब आपको उन दो मुद्दे के बारे में समझाती हं जो 2019 में 18 करोड़ लोगों के लिए जीने-मरने का सवाल है। 8 राज्यों में जिसका इम्पैक्ट है। प्रधानमंत्री मोदी जिसके बारे में सीधे-सीधे बयान दे रहे हैं। लेकिन जमीन पर हालात सुधरने के बदले और खराब होता जा रहा है। ये मुद्दे क्या हैं, और इसका कितना बड़ा प्रभाव 2019 में पड़ने वाला है उसे समझिए।