¡Sorpréndeme!

VIDEO: जमीन-जायदाद में हिस्सा मांगा तो भाईयों ने 2 बहनों को गोली मारकर हत्या कर दी

2018-12-29 259 Dailymotion

etawah: Police solved two women murder and arrested their brothers

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस ने दो बहनों की हत्या मामले में दो सगे भाईयों को अरेस्ट किया है। बहनों की हत्या पचावली गांव में की गई थी। इन बहनों ने घर की खेती और नगदी में हिस्सा मांगा था। इससे बौखलाए भाइयो ने दोनों बहनों को गोली मरकर मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस की जांच को गुमराह करने के लिए जमीनी रंजिश का मामला बताकर पड़ोस में रह रहे परिवार के ही दो रिश्तेदारों के नाम केस में दर्ज करा दिए थे। इस पर पुलिस ने तेजी से जांच की और 24 घंटे के अंदर खुलासा हो गया कि बहनों की हत्या भाईयों ने ही की है।