Canadian citizens arrested for staying with vrindavan fake citizenship
मथुरा। यूपी के मथुरा में पुलिस ने पिछले 15 साल से फर्जी भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र के साथ रह रहे एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच पड़ताल में उसके पास से कोई नागरिकता संबंधी कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला। जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मथुरा के एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया विदेशी नागरिक रेयान एडवर्ड ग्लैडस्टोन (55) पुत्र स्वर्गीय थॉमस अर्थ ग्राउंड कनाडा का मूल निवासी है। जो पिछले 15 वर्षों से भारत में फर्जी तरीके से रह रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिली की फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर एक कनाडा का नागरिक पिछले 15 सालों से वृंदावन में रहा रहा है।