¡Sorpréndeme!

पड़ोसी को फंसाने के लिए महिला ने अपने ही घर में आग लगा दी, वीडियो सामने से खुली पोल

2018-12-26 390 Dailymotion

Mainpuri : woman fire her home for blame the neighbor

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के थानां दन्नाहार क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी से अपनी खुन्नस मिटाने के लिए अनोखा कांड कर डाला। उसने अपने ही घर मे आग लगा ली। इसके बाद थाने पहुंच गई और उसका दोष पड़ोसी पर मढ़ दिया। एक वीडियो सामने आने के बाद महिला की पोल खुली। आग की घटना के वक्त किसी ने वीडियो बनाया लिया था। जिसके बाद पड़ोसी को फंसाने का प्लान पुलिस को भी पता चल गया। अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि वीडियो देख जांच की जा रही है। कार्रवाई करेंगे।