¡Sorpréndeme!

यूपी: भाजपा नेता ने दिव्यांग को डंडे से पीटा, हाथ जोड़कर माफी मांगी तो मुंह में घुसाया डंडा

2018-12-25 1,236 Dailymotion

bjp leader beaten a handicaped man in sambhal

(संभल)। यूपी के संभल में एक भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के संभल मुरादाबाद रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने एक विकलांग युवक को भाजपा नेता ने डंडे से पीटा। इस वजह से युवक घायल हो गया। काफी देर तक विकलांग युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन नेता का दिल नहीं पसीजा। हैरानी की बात तो यह है कि भीड़ भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आई और लोग पूरे नजारे को मोबाइल में कैद करते रहे।