¡Sorpréndeme!

UP Jaunpur: देखिये नेता जी का औरतों पर लाठी चार्ज

2018-12-22 22 Dailymotion

यूपी के जौनपुर में एसपी नेता दीपचंद्र सोनकर के कहने पर महिलाओं की पिटाई की गई .मामला जमीन कब्जे का है करंजाकला से एसपी ब्लॉक प्रमुख के कहने पर उनके गुंडों ने महिलाओं की पिटाई की महिलाएं गुहार लगाती रहीं लेकिन नेताजी अपने गुंडों को लाठी चलाने का आदेश देते रहे घटना एक हफ्ते पहले का है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दीपचंद्र सोनकर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है समाजवादी पार्टी ने भी किरकरी से बचने के लिए दीपचंद्र सोनकर को ब्लॉक प्रमुख के पद से हटा दिया गया है